कोरोना वायरस !
कोरोना वायरस - सुरक्षा एवं बचाव
कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला चीन के वुहान प्रान्त में 31 दिसम्बर 2019 को सामने आया। अभी तक इस वासरस से 170 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है तथा कई इस वायरस के प्रकोप से प्रभावित हैं। समुचित जानकारी के बीना यह वायरस जानलेवा साबिव हुआ है। अभी तक कोई टीका या इलाज इस वायरस से होने वाली बीमारी के लिए नही बना है। सावधानी ही अभी तक इसका एकमात्र इलाज है।
![]() |
फोटो साभार- Flickr |
करोना वायरस क्या है-
नोबेल कोरोना वायरस कोरोना वायरस परिवार का ही एक सदस्य है जो पहले नही खोजा जा पाया था। दूसरे कोरोना वायरस की तरह यह भी जानवरों से फैलता है। वुहान और चीन के अन्य प्रान्तों में जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं। उन लोगों में एक बात सामान्य थी कि वो सभी या तो समुद्री मछली बाजार या मीट बाजार में काम करते थे या वहां लगातार आना जाना करते थे। इबोला तथा फ्लू की तरह इस नए वायरस का प्रसार भी जानवरों के द्वारा ही होता है।
SARS (Severe acute respiratory Syndrome) और MERS (Middle Estern respiratory Syndrome) भी कोरोना वायरस ही है जो जानवरों से फैलता है। हालांकि ये माना जाता है कि इन्सानों में यह अरबी ऊँटों से फैलता है, पर वास्तव में दोनों को फैलाने के पीछे कारण चमकादड़ है। 2002 में SARS 37 देशों में फैल गया था जिसने 750 लोगों की जान ले ली थी और 8000 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। MERS से भी 2500 लोग प्रभावित हुए थे जिनमें से 35 प्रतिशत लोगों को जान गंवानी पड़ी थी।
कोरोना वायरस से बचाव -
विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने वायरस से लड़ने के लिए पूरे विश्व में स्वास्थ्य ऐमरजेंसी लगा दी है तथा वायरस से बचाव के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य वर्धक खाने को व्यवहार में लाने की अपील की है।
- साबुन तथा पानी जिनमें एल्कोहाॅल मिला हो से लगातार हाथ धोए।
- खांसते या छींकते समय नाक व मुँह को ढंक कर रखना और तुरन्त रूमाल आदि को दूर फेंक देना और फिर तुरन्त हाथ धोना।
- बुखार और खांसी से प्रभावित व्यक्ति और उसके कपड़ों से दूरी बनाये रखना।
- अगर अपको बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरन्त डाॅक्टरी मदद लें और डाॅक्टर को अपनी यात्रा, सम्बन्धित जानकारी दें।
- अगर आप ऐसी जगह का भ्रमण करते हैं, जहाँ कोरोना वायरस का कोई मामला सामने आया हो तो जानवरों और उनके स्थान के सीधे सम्पर्क से बचें।
- अध पका राॅ मीट खाने से बचें, मीट, दूध और जानवरों के मांस को खाने से पहले सावधानी रखें।
![]() |
फोटो साभार- wekipedia |
अफवाहों से बचें-
चीन में अभी देखने में आया है कि कोरोना वायरस सम्बन्धी कई अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं, जैसे घरेलू जानवरों से भी वायरस फैल रहा है, जिसके चलते लोगों ने अपने पालतु जानवरों को घरों से बाहर फैकना शुरू कर दिया। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार अभी तक ऐसा कोई भी सबुत सामने नहीं आया है जिसमें घरेलू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्ली इस वायरस से प्रभावित हों, पर अपने जानवर को छुने के बाद सुरक्षा के लिए हाथ जरूर धोए। इससे आप वायरस के सामान्य बैक्टिरिया E.Coli और Salmonella से जो आदमी और जानवर के सम्पर्क से फैलते हैं से बचा जा सकता है।
यह वायरस हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बनाता है, पर जिन लोगों को अस्तमा, मधुमेह और ह्नदय रोग सम्बन्धी बीमारियां हैं उनके लिए यह वायरस ज्यादा घातक और जानलेवा है। हर उम्र के व्यक्ति को चाहे वो बुढ़ा हो या नौजवान विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी सावधानियों का पालन करना चाहिए।
क्या एण्टीबायोटिक दवाईयां इस वायरस का इलाज कर सकती हैं?
ऐसी अफवाहें भी आई हैं कि इस वायरस का इलाज एण्टीबायोटिक दवाईयों से किया जा सकता है परन्तु ये नया nCOV-2019 वायरस है जिसके इलाज में एण्टीबायोटिक असर नहीं करती हैं। हाँ, अगर आप या आस-पास के लोग इस वायरस के संक्रमण से हास्पिटल में हैं तो कोरोना वायरस के साथ होने वाले अन्य इन्फेक्शन से बचाने के लिए एण्टीबायोटिक दी जा सकती है।
अभी तक इस वायरस के इलाज के लिए कोई भी दवाई या एण्टिबाॅडी तैयार नहीं किया जा सका है। जो लोग इससे प्रभावित हैं उनके इलाज के लिए सिर्फ उनकी उचित देखभाल, लगातार डाॅक्टरी निगरानी ही फिलहाल उपलब्ध हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस विषय पर गंभीर है तथा अपने सहयोगियों के साथ इसके इलाज के लिए शोध कार्यों में लगा हुआ है ताकि इससे होने वाले व्यापक नरसंहार को रोका जा सके।
विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा जारी
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें - @DeodarOnline
विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा जारी
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें - @DeodarOnline
0 Please Share a Your Opinion.: