हर बात !
तुम युहीं रूठती रहो, मैं युहीं मनाता रहूं,
ज़िन्दगी युहीं हो तो क्या बात है।
हर बात तुमसे शुरू, हर बात तुमपे ख़त्म,
हर बात युहीं हो तो क्या बात है।
![]() |
फोटो साभार- Piqsels |
कुछ सफ़र तुम चलो, कुछ सफ़र हम चलें,
हर सफ़र युहीं हो तो क्या बात है।
मेरी कलम ने लिख दिया, युहीं सबको,
ये बस तुझे ही लिखती जाए, तो क्या बात है।
तेरी याद साथ हो, तेरी बात साथ हो,
मौत भी युहीं हो तो, क्या बात है।
0 Please Share a Your Opinion.: